जिन्दगी एक किताब......

जिन्दगी एक किताब है
पढ़ने का सबका अलग तरीका है
कुछ तो दुनिया ने सिखाया है हमें
कुछ अपने आप ही सीखा है।
जरूरी नहीं सबकुछ पसंद का ही हो
ख़याल तो सबका ही हमको रखना है
बिखराव तो झट से कभी हो जायेगा
सबको मिलाए रखना अलग सलीका है।

फलसफे तो जिन्दगी के और भी हैं
जीना सरलता से अगर आ जाये तो
मन भूल जायेगा बातें जो कड़वी थीं
बस बात मीठी हो भले सब फीका है।
आज़मा तू मत सभी तरीकों को
दिल तेरा चाहे वही तू काम कर
कर इकठ्ठा मत जहां के बोझ को मिलकर रहें 
किताब के वर्ड में ही  हमारी जिंदगी छुपी हुई हे पता है कैसे

की - किनार!
ता - तो
बी - बनाना है
इसका मतलब जिंदगी चाहे कितनी भी बड़ी हो कभी न कभी वो किनारे आती ही है उसका मतलब जिंदगी में कितनी भी प्रॉब्लम हो एक दिन सॉल्व तो हो ही जाती हे 
किताब जैसी दोस्ती जिंदगी में होनी चाहिए ...नो कमेंट , नो आर्ग्युमेंट ओनली सपोर्ट एंड गाइडेंस जस्ट लाइक बुक
वो कभी हमसे कुछ नहीं मांगती बस देती ही रहती हे सही राह ...सही मंजिल....
उलझने बहुत है जिंदगी में पर एक किताब बनकर देखो जो सब को कुछ न कुछ सिखाती है समझाती है साथ देती है एसी जिंदगी बनाओ की लोग कह सके जिंदगी एक किताब जैसी हो ......

किताब में लिखा हुआ बदल सकते है या मिटा सकते है पर उस के लिए भी बदलने पड़ते है पनो को उसी तरह जिंदगी की किताब भी एसी लिखो की उसे कभी बदलना पड़े तो बदल सकते है ना कि उसी के साथ जीना पड़े .....
जिंदगी को उस किताब की तरह बनाओ चाहे उस किताब पे धूल पड़ जाए पर उसे  हमेशा याद रखा जाता है उसी तरह जिंदगी भी एसी बनाओ लोगो के बीच रहे या ना रहे लेकिन याद हमेशा करे .... 
जिंदगी एक किताब है , किताब के पने बदलते चलो उसे हल करते चलो और जिंदगी की गहराई को समझते चलो और अपनी मंजिल तक जाने का भरोसा रखो....
जिंदगी मिली है एक बार पता नहीं कल मिले या ना मिले इसे खुशी से जी लो उसे किताब की तरह बनाओ जब भी उस किताब को उठाया जाए सम्मान के साथ उसी तरह जिंदगी भी अच्छे से जिओ ताकि लोग भी आपकी जिंदगी से खुश हो यही जिंदगी का हल है यही जिंदगी है यही खुशी है जिंदगी को किताब बनाते चलो जिंदगी एक किताब है .







टिप्पणियाँ

KHAN MASHHUDRAZA ने कहा…
Readers के लिए किताब ही सब कुछ है ...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सही समय.....

| पैरों के निशान |

"ससुराल बना मायका....